राहुल के जन्मदिन पर युवा कांग्रेसियों ने लगाया शर्बत स्टाल – राहगीरों समेत वाहन सवारों को रोक-रोकर गला कराया तर

फतेहपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन जहां जिले में अलग-अलग स्थानों पर मनाया गया वहीं युवा कांग्रेसियों ने राहुल के जन्मदिन पर शहर के तांबेश्वर मंदिर के समीप शर्बत स्टाल लगाकर राहगीरों समेत वाहन सवारों को रोक-रोक कर गला तर कराया। सभी ने कांग्रेसियों ने इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।
युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनीत मौर्य की अगुवाई में शर्बत स्टाल का आयोजन तांबेश्वर मंदिर के समीप किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेसियों ने राहुल गांधी जिंदाबाद, तुम जियो हजारों साल के नारे लगाये तत्पश्चात आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर शर्बत पिलाने का काम किया। भीषण गर्मी के बीच ठंडा शर्बत पीकर सभी ने इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। कांग्रेसियों ने कहा कि राहुल गांधी लगातार गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष करने का काम कर रहे हैं। भारत में फैली वैमनस्यता को हटाने के लिए भी वह पुरजोर प्रयासरत हैं। जिसका नतीजा यह है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। इसी तरह अब अन्य प्रांतों के होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस विजय पताका फहरायेगी। कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्वी प्रदेश उपाध्यक्ष वलय दत्त बाजपेयी, सुधाकर अवस्थी, राजीव लोचन निषाद, मोहसिन खान, शिवाकांत तिवारी, मिस्बाहुल हक, आलोक लोधी, आकाश निषाद, आकाश शुक्ला भी मौजूद रहे।
इनसेट-
समाजसेवी ने पक्का तालाब में लगाया शर्बत स्टाल

फतेहपुर। भीषण गर्मी में आम जनमानस को राहत दिलाने के लिए समाजसेवी धर्मेंद्र यादव फौजी की ओर से शहर के पक्का तालाब मुहल्ले में एक स्कूल के समक्ष शर्बत स्टाल लगाया गया। स्टाल में शर्बत वितरण का कार्यक्रम प्रातः दस बजे से शुरू हुआ जो दो बजे दोपहर तक चला। आने-जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन सवारों को रोक-रोक कर शर्बत पिलाया गया। भीषण गर्मी के बीच गला तर होने पर सभी ने कार्यक्रम की जमकर सराहना कियां फौजी भइया ने कहा कि नर सेवा से ही नारायण सेवा है। हजारों लोगों ने शर्बत पिया और सराहना की। इस मौके पर मोनू ब्लैकी, अंकुर यादव, रोहित यादव, माँ दुर्गा पूजा समिति के सतीश साहू, आनन्द तिवारी, सुभाष गुप्ता, सचिन साहू भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.