ऊर्जा संरक्षण को लेकर नगर निगम में आयोजित हुई कार्यशाला 

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी।   उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन 19 जून 2023 को वाराणसी नगर निगम सम्मेलन हॉल में अपर नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर पालिका व जलकल नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों हेतु आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम, जल निगम, जलकल विभाग, जल संस्थान व अन्य विभागों से अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम में अधिकारियों को बिजली, जल, मोटर व पंप में ऊर्जा दक्षता के विषय में श्री नीरज जायसवाल (ऊर्जा क्षेत्र विशेषज्ञ) ने जानकारी प्रदान कर सभी लोगों को ऊर्जा बचाव व ऊर्जा प्रबंधन के तरीको से अवगत कराया तथा इलेक्ट्रिकल व्हीकल, सौर नीति, यूपीनेडा की वेबसाइट और ऊर्जा प्रबंधन की जानकारी प्रदान करने वाले ऐप के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त एवं श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव (ई ई), श्री डी पी सिंह जल कल (ई ई) मौजूद रहे। श्री पी पी सिंह, परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का स्वागत किया। श्री सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त ने यूपी नेडा की इस पहल की सराहना की और बिजली विभाग व जल विभाग को 100% ऊर्जा कुशल बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने न सिर्फ सभी समस्याओं को दूर करने की बात करी बल्कि सबसे सहयोग भी माँगा। उन्होंने सभी से ऊर्जा दक्षता के लिए अपने साथियों को भी जागरूक करने का निवेदन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.