न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती के बालू माफियाओं ने हिंदी दैनिक के पत्रकार को बंधक बना सुनसान जगह में ले जा पीटा और सामूहिक रूप से अमानवीय कृत्य किया। तथा मुंह में पेशाब कर डाला। सोमवार की सुबह सुबह पत्रकार अपने गांव से कस्थरी नहर से होते हुए बाइक के द्वारा जा रहे थे करणपुरा ओवरब्रिज से होते हुए ओवरलोड बालू लदे ट्रक का जखीरा आता हुआ कस्थरी चौराहे के पास दिखा जिसके बाद पत्रकार ने अपनी गाड़ी रोकी और अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों का फोटो और वीडियो बनाने का प्रारंभ किया इस हरकत को देखकर ओवरलोडेड बालू के पीछे चल रहे संरक्षण देने वाले बालू माफियाओं ने पत्रकार के पास लाकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार रोक दी। तथा गाड़ी से उतर कर पत्रकार को जबरदस्ती उठाकर अपनी गाड़ी में बंधक बना लिया। तब तक से उसके सहयोगी बालू के संरक्षण भी अपनी गाड़ी लेकर आ गए जहां से एक रेलवे लाइन के बगल में सावट गांव के पास सुनसान जगह में ले जाकर ले आए और मारपीट करने लगे मानवता की सारी हदें तब पर कर दी जब बालू माफियाओं ने सामूहिक रूप से थूक कर चाटने की आदेश दिया गया हथियारों के भय से आखिरकार थूक पत्रकार चाटने को मजबूर होना पड़ा। उसके बाद इससे भी जी नहीं भरा तो बालू माफियाओं ने मुंह में बारी बारी से पेशाब किया कर डाला। इसके बाद लात घुसा थप्पड़ से पिटाई जारी रही जब केमैं बेहोश हो नहीं होगया। उसके बाद मुझे छोड़कर लोग भाग निकले कुछ घंटों के बाद मुझे होश आया तो किसी तरह से अपने गांव पहुंचा जहां से सरपंच और कुछ सहयोगी के साथ आकर थाने में
इसके संबंध में पत्रकार ने लिखित आवेदन दुर्गावती थाने में देखकर दोषियों पर एफ आई आर दर्ज कर करने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है । मारपीट को लेकर थाने में दिए आवेदन में कुल 5 लोगों पर नाम लिखवाया गया है । जिनमें राकेश, छांगुर उम्र 30 वर्ष, ग्राम डहला ,मन्नू यादव ,बल्लू यादव हैं
नामजद तथा अन्य दस के खिलाफ अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराई पत्रकार ने बताया कि मैं सभी के चेहरे को पहचानता हूं देखे जाने के बाद सभी को पहचान लूंगा इस संबंध में थाना प्रभारी ने आवेदन ले प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।कुछ साल पहले कैमूर एसपी राहि हरप्रितकौर के साथ बालू माफियाओं के द्वारा हरप्रीत कौर के समय में प्रशासन पर भी गोली चला दी गई थी। तो अन्य अधिकारियों के साथ कई बार झड़प अधिकारियों को धक्का मारने का प्रयास भी किया गया यदि प्रशासन इस मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार कर कार्रवाई नहीं करता है तो इस मामले को ऑल इंडिया प्रेस काउंसिल में ले जाने का काम किया जाएगा। ताकि इस अमाननीय कृत्य मे सनलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा सके।