बिपरजॉय तूफान राजस्थान में जमकर तबाही मचा रहा है। 16 जून से लेकर 19 जून तक प्रदेश के बाड़मेर, जालोर, पाली और सिरोही में बाढ़ के हालात हो गए।
रविवार को जालोर जिले का सांचौर और बाड़मेर जिले के धनाऊ, धोनीमना, सेड़वा और चौहटन समेत कई ग्रामीण इलाके पानी में डूब गए।
अब तक प्रदेश में 7 से ज्यादा मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
इसी तूफान और बाढ़ के बीच सोशल मीडिया से लेकर लोगों ने इन इलाकों के कई वीडियो शेयर किए। कई वीडियो और फोटो में सच्चाई थी तो कई ऐसे वीडियो थे, जिन्हें जालोर, बाड़मेर और जोधपुर का बता कर शेयर किया गया।
सेना के हेलिकॉप्टर ने बचाई लोगों की जान
दावा: 18 जून को सांचौर में बाढ़ के हालात के बाद रविवार को एक वीडियो सामने आया। दावा किया गया कि भीनमान का वणदार डैम टूट गया है और इलाकों में पानी भर गया है। इस वजह से दो लोग फंस गए है। इन लोगों को निकालने के लिए सेना को हेलिकॉप्टर के साथ बुलाया गया। रेस्क्यू करते हुए लोगों को लेकर दावा किया गया कि ये भीनमाल के लोग हैं।
स्कूटी सवार पर होर्डिंग गिरा, मौके पर मौत
दावा: जालोर में एक एक्टिवा सवार युवक पर तेज हवा से होर्डिंग गिरने का वीडियो सामने आया। 19 सेकेंड के इस वीडियो में दावा किया गया कि ये मुलेवा का है। इस वीडियो पर माली मुलेवा लिखा था। साथ में मैसेज था…जालोर मे एक की मौत हो गई है। तूफानी बारिश मे ऊपर से बोर्ड गिरा और स्कूटी पर जा रहे कैलाश पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हकीकत: ये वीडियो बिपरजॉय की एंट्री के पहले से शेयर किया जा रहा था। पड़ताल की तो सामने आया कि वीडियो पाकिस्तान के कराची का है। 2020 में वहां तेज बारिश हुई थी। 7 अगस्त 2020 को कराची में दो लोग स्कूटी पर जा रहे थे और हवा से होर्डिंग उन पर गिर गया। इसमें दो लोग घायल हो गए थे। इस वीडियाे को करीब दो साल पहले हैदराबाद का भी बता कर वायरल किया था।
बिपरजॉय का असर, पेड़ टूट कर युवकों पर गिरा
दावा: राजस्थान में बिपरजॉय की एंट्री के बाद से एक वीडियो सामने आया। दावा किया गया कि राजस्थान में बिपरजॉय का असर दिख गया है। ये तूफान इतना खतरनाक है कि एक पेड़ टूटकर एक्टिवा पर जा रहे युवकों पर गिर गया। साथ में अपील की गई कि घरों से बाहर नहीं निकले।
हकीकत: ये वीडियो था तो राजस्थान का ही, लेकिन बिपरजॉय की एंट्री से 17 दिन पहले का। मई के अंतिम सप्ताह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जोधपुर में बारिश हुई थी। घटना 30 मई को उदयमंदिर क्षेत्र की है। यहां पेट्राेल पंप के पास से गुजर रहे दो एक्टिवा सवार युवकों पर पेड़ की टहनी गिर गई थी। इतनी चोट नहीं आई थी, लेकिन इसका सीसीटीवी सामने आया था।