जल है अनमोल एक बूंद भी न हो व्यर्थ: अमित – ब्लाक प्रमुख ने पेयजल जागरूकता यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना
फ़तेहपुर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के तहत पेयजल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता व पेयजल व्यर्थ होने से बचाने को जागरूक किया गया।
मंगलवार को भिटौरा ब्लाक परिसर मे राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत स्वजन फाउंडेशन की ओर से पेयजल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिटौरा में ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी रहे। इस दौरान कलाकारों द्वारा गीत एव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन एव पेयजल को बर्बादी से बचाने के लिये जागरूक किया गया। साथ ही शुद्ध पेयजल संसाधनों की जल जांच का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने ग़ांव से लेकर शहरों तक में पेयजल बर्बादी रोकने के लिये लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने जल संरक्षण पर जन प्रतिनिधियों की सहभागिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान महिलाओं को जांच किट वितरित कराई गयी। साथ ही ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी द्वारा पेयजल जागरूकता यात्रा के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों से पानी की बर्बादी को रोकने के लिये जागरूक करने का काम करेगीं। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी उमेश तिवारी, विशाल मिश्रा, देवकीनंदन सुकेश, शारदा प्रसाद, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से जिला समन्वयक राम मूर्ति यादव, आईएसए कोआर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, सीबीटी स्वाती अवस्थी आदि रहे।