चौधरी मंजर यार को लंबे संघर्ष का पार्टी में मिला तोहफा – अब जिला कार्यकारिणी में महासचिव बनकर पार्टी को और करेंगे मजबूत

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी में चौधरी मंजर यार एक साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं में शुभार हैं। वह लंबे समय से समाजवादी पार्टी की सेवा कर रहे हैं। इस सेवा का तोहफा उन्हें इस बार जिला कार्यकारिणी में महासचिव पद के रूप में मिला है। अब वह पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। सभी कार्यक्रमों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हैं। जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर उन्हें जिला महासचिव बनाया गया है।
बताते चलें कि शहर के कटरा अब्दुल गनी मुहल्ला निवासी चौधरी मंजर यार लगभग पच्चीस वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। नेताजी मुलायम सिंह यादव, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ-साथ अन्य समाजवादी नेता उनके चेहरे से बखूबी वाकिफ हैं। सपा के आंदोलनों व धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ पार्टी की बैठकों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हैं। सपा में उनकी छवि एक अच्छे नेता के रूप में जानी जाती है। प्रदेश में सपा की सरकार रहने के दौरान भी उन पर किसी तरह का कोई दाग नहीं लगा। इतना ही नहीं सत्ता से दूर होने पर भी वह कभी निष्क्रिय नहीं हुए और लगातार समाजवादी पार्टी की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने में लगे रहे। लोकसभा, विधानसभा के अलावा स्थानीय स्तर के कोई भी चुनाव रहे हों वह घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी-जान से जुटे रहे। उनके संघर्षों का आज उन्हें परिणाम मिल गया। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर उन्हें जिला महासचिव पद की कमान सौंपी गई है। बताते चलें कि जिला महासचिव से पहले वह सपा के विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। इससे पूर्व वह अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष व महासचिव रहे हैं। जिला कार्यकारिणी में महासचिव का पद मिलने के बाद श्री मंजर यार ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होने कहा कि उनके राजनैतिक कैरियर की शुरूआत ही सपा से हुई है। जिस उम्मीद के साथ उन्हें इतने बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। पार्टी की नीतियों एवं रीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर सपा को और मजबूती प्रदान की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.