पोषण संवर्धन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियांे को किया प्रशिक्षित

फतेहपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु पोषण संवर्धन के अन्तर्गत संभव अभियान के तहत विकास खंड परिसर तेलियानी, बहुआ, देवमई, खजुहा, ऐरायां, हसवा, अमौली एवं शहर में एक दिवसीय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विकास खंड तेलियानी में 117, बहुआ में 155, अमौली में 150, देवमयी में 155 खजुहा में 190, ऐरायां में 156, हसवा में 136 एवं शहर में 103 कुल 1162 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।
विकास खंडो में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षणदाताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चालू माह से लेकर सितंबर तक आयोजित होने वाली गतिविधियों में बच्चों का सही वजन कर एसएएम/एमएएम बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण ट्रैकर एप पर फीड कराने हेतु प्रशिक्षित किया। यह भी निर्देश दिये गये कि कि एसएएम बच्चों का चिन्हांकन कर उनको स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एएनएम द्वारा ई-कवच पोर्टल पर भी फीड करायें। विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कैलेंडर के अनुसार प्रशिक्षित किया गया कि माह जून में शत-प्रतिशत बच्चों की वृद्धि निगरानी, माह जुलाई में मातृत्व पोषण, माह अगस्त में छः माह से छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान एवं माह सितम्बर में ऊपरी आहार प्रोत्साहन एवं पोषण माह की थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.