फतेहपुर। शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर और डाक बंगला में बुधवार को एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर डेमोस्ट्रेशन किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। स्कूली बच्चों और महिलाओं को आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन कर दिखाया गया। अग्निशमन दल के सदस्यों ने सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर लगी आग को बुझाकर दिखाया। इसके बाद गैस सिलेंडर में आग लगाकर महिलाओं से भी आग को बुझवाया गया।
मुख्य अग्निशामक अधिकारी उमेश गौतम ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आमजन, महिलाएं एवं स्कूली बच्चे आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सकें। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। सब कुछ जलकर राख हो जाता है। ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है। स्कूल के स्टाफ और वहां मौजूद महिलाओं ने अग्निशमन दल के आग से बचाव के इस प्रदर्शन को स्कूल में पहली बार आयोजित होने की बात कही है। इससे बच्चे और अभिभावक के साथ आम लोग भी जागरूक होंगे। भविष्य में ऐसी स्थिति में बताए गए उपायों को प्रयोग में लाएंगे। मौके पर सीओ सिटी वीर सिंह, महिला थानाध्यक्ष कांती कुमार के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ और महिलाएं समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।