भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय योग शिविर का कार्यक्रम किया गया। 

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी। भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 20-6-2023 व 21-6-2023 जून को शहीद उद्यान पार्क में दो दिवसीय योग शिविर का कार्यक्रम किया गया।

सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को नमन कर वंदे मातरम कराकर अध्यक्ष भैया संजीव सिंह जी ने आए हुए सभी दायित्व धारी व शाखा सदस्यों एवं वहां उपस्थित आम जनमानस का स्वागत किया। इसके पश्चात कुशला जायसवाल दीदी के सानिध्य में योगाभ्यास आरंभ किया गया।योग के गुण योग से होने वाले फायदे इन सभी के बारे में दीदी कुशला जयसवाल जी के द्वारा बताया गया।तत्पश्चात आम जनमानस एवं शाखा सदस्यों के बीच में योग दिवस के उपलक्ष में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में योग से संबंधित जन जागरूकता के लिए विभिन्न नारे लगाए गए ।यह रैली शहीद उद्यान से आरंभ होकर सिगरा होते हुए वापस शहीद उद्यान के पास इसका समापन हुआ। आए हुए दायित्व धारियों में जिला समन्वयक वरिष्ठ भैया योगेश कुमार श्रीवास्तव जी, भाभी विनीता श्रीवास्तव जी डॉ0 रत्नेश चंद्र अग्रवाल जी, अभिषेक सिंह जी ,कोषाध्यक्ष भैया अनिल भट्टाचार्य जी, भाभी उषा लता सिंह जी, भैया आर0पी0 सिंह जी, छाया श्रीवास्तव भाभी ,राजेश श्रीवास्तव भैया, भैया अवधेश कुमार पांडे ,सचिव विनीता सिंह जी एवं अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सभी शाखा सदस्यों व जनमानस से आए सभी सदस्यों ने योग की विभिन्न क्रियाएं की। दीदी कुशला जायसवाल जी को भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा की ओर से उनके योगदान हेतु मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन भैया राजेश श्रीवास्तव जी ने दिया और अंत में राष्ट्रगान करा कर दो दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.