मा0 महापौर ने  रथयात्रा मेला को प्लास्टिक मुक्त जोन घोषित किया

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी।   मा. महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में तथा नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि के उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुयी, जिसमें चरणबद्ध प्रकार से जनसहभागिता के माध्यम से नगर को प्लास्टिक मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में मा0 महापौर के द्वारा वाराणसी नगरीय सीमा क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु सार्थक पहल के पहले चरण में तीन दिवसीय रथयात्रा मेला को प्लास्टिक मुक्त जोन घोषित किया गया। बैठक में इसके सफल क्रियान्वयन हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया। मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि रथयात्रा मेला में अभियान चलाया जाय तथा जनजागरूकता के माध्यम से संदेश प्रसारित किया जाय कि मेले में कोई भी दुकानदार प्रतिबन्धित प्लास्टिक के थैले या झोले का प्रयोग न करें तथा यह भी निर्देशित किया गया कि यह अभियान आज से ही प्रारम्भ किया जाय, साथ ही मेले में सफाई की भी व्यवस्था उत्तम प्रकार की की जाय। मा0 महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि इस अभियान को नगर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत दूसरे चरण में दशाश्वमेध क्षेत्र एवं सारनाथ में अभियान चलाया जायेगा, साथ ही सभी रेहड़ी व पटरी व्यवसाइयों को भी प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग नही करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

मा0 महापौर के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिहं के द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक, अतिक्रमण दल तथा सफाई मित्रों के साथ तत्काल रथयात्रा मेले का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सभी दुकानदारों को सचेत किया गया कि उनके द्वारा प्लास्टिक के थैले या झोले का प्रयोग कदापि न करें। नगर निगम के इस पहल का अच्छा परिणाम देखने को मिला कि सभी दुकानदारों के द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया तथा उनके द्वारा कपड़े एवं कागज के बने थैले रखना शुरू कर दिया है। नगर निगम की टीम के द्वारा मेले में सभी दुकानदारों को अवगत कराया गया कि यदि उनके द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये जुर्माना भी वसूला जायेगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह के द्वारा बताया गया कि रथयात्रा मेले में प्रतिदिन दिन में तीन चरण में सफाई की जा रही है, वाटर स्प्रींकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही ब्लीचिंग पाउडर एवं फागिंग भी करायी जा रही है। नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि ने निर्देशित किया कि मा0 महापौर एवं स्वयं उनके द्वारा मेले का निरीक्षण भी किया जायेगा।

बैठक में नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि, अपर नगर आयुक्त श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, श्री सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, समस्त जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.