अवाडा फाउंडेशन सांसद आदर्श गांवो में कराएगा लोगों के बीच योग, 5 विद्यालय में 4000 छात्र सीखेंगे योगासन
रोहित सेठ
वाराणसी। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली अवाडा फाउंडेशन प्रधानमंत्री के प्रथम सांसद आदर्श गांव जयापुर,नागेपुर सहित आसपास के गांव में जन सामान्य को योग कराएगी। फाउंडेशन की ओर से 5 विद्यालय के 4000 बच्चों में भी योगासन कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था की रीतू पटवारी और दीपेश टैंक ने बताया कि योग और प्राणायाम के लाभ से लोगों को परिचित कराते हुए नौवें योग वर्ष को यादगार बनाया जाएगा। उक्त लोगों ने बताया कि इस साल वन वर्ल्ड वन हेल्थ का अभियान चलाया जा रहा है।योग के माध्यम से ग्रामीण समाज,छात्र छात्राओं को स्वस्थ बनाने की अवधारणा को विकसित किया जाएगा। रितु पटवारी और दीपेश ने संस्था के अन्य सामाजिक क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
दूसरी ओर सूर्या फाउंडेशन के गजानन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस गांव गांव संस्कार केंद्रों पर आयोजित किया गया है। बताया कि इसके लिए प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारियां कर ली गई है। मंगलवार को बच्चों ने कई गांव में योग और आसन के कार्यक्रमों को किया।