मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के क्रम में थाना बिसंडा के कस्बा ओरन व थाना अतर्रा के ग्राम बसरेही में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु जागरुक किया गया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारें में अवगत कराया गया।
महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना बिसंडा के कस्बा ओरन व थाना अतर्रा के ग्राम बसरेही में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी बबेरू श्री राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी तथा क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्री जियाउद्दीन अहमद की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं /महिलाओं को एकत्रित कर शासन की विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही पर्दे पर महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से संबंधित लघु फिल्म ‘मुस्कान’ के प्रसारण के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया। ग्राम चौपाल के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को उनकी सुरक्षा के विभिन्न संवैधानिक एवं विधिक प्रावधानों जैसे- लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि के साथ-साथ विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- मुख्यमंत्री हेल्पलाइ 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, चाइल्ड केयर लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई । महिलाओं /बालिकाओं को उनके सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।