वाराणसी के समस्त क्लब ने मनाया योग दिवस

 

रोहित सेठ

 

आज दिनांक 21 जून को रविदास घाट पर बनारस के सभी रोटरी क्लबों ने बड़े ही उत्साह के साथ योग दिवस साथ में मनाया।

संयुक्त राष्ट्र ने योग की व्यापक अपील को पहचानने के लिए 11 दिसंबर 2014 को संकल्प 69/131 द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में नामित किया। योग का उद्देश्य जुड़ना या एकजुट होना है, यह शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है।

एक दैनिक योग अभ्यास के कई बेहतरीन लाभ हैं! यह हमें जमीन से जुड़े, केंद्रित, संतुलित, लचीला, मजबूत, शांत, स्पष्ट दिमाग वाला, केंद्रित, तनावमुक्त, खुश, स्वस्थ और तनाव और चिंता से मुक्त रखने में मदद करता है।

इस मौके पर रोटरी क्लब अजय पाण्डेय, आयुष्मान सुरेका, अरुण तिवारी, अतुल जायसवाल, दीपक अग्रवाल, सुजीत केसरी,संदीप गुप्ता, संजीव गुप्ता, के के काबरा,मनोज जजोदिया,अजय दुबे,पभाकर जी, अनिल जैन इसके अलावा कई रोटेरियन उपस्थित रहे।कार्यक्रम आयोजक मण्डल सचिव दीपक अस्थाना थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.