गायत्री साधकों संग छात्र-छात्राओं ने किया योग,आसन,प्राणायाम एवं ध्यान

 

रोहित सेठ

 

आज दिनांक 21-06-2023 दिन बुधवार को 9वेंअंतराष्ट्रीय योग दिवस पर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, वाराणसी के संयोजन में राजघाट, वाराणसी के गंगा तट पर सुबह 5.45 से 7.15 तक गायत्री साधकों संग पैगम्बरपुर स्थित श्री राम पी जी कॉलेज ऑफ कामर्स के छात्र छात्राओं ने योग, आसान, प्राणायाम एवं ध्यान को जीवन में आत्मसात किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ ।गायत्री परिवार के वरिष्ठ साधक श्री बेचू लाल एवं श्री राम पी. जी.कॉलेज ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम प्रमुख डॉ.वीरेंद्र गुप्ता ने गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित किया ।गायत्री परिवार की योगाचार्या श्रीमती पुष्पा रानी एवं सहायक श्री महेश मौर्या ने ईश प्रार्थना के साथ योगाभ्यास शुरू किया । 175 की संख्या में गायत्री साधकों संग छात्र छात्राओं ने नेक स्ट्रेचिंग, शोल्डर रोटेशन, ताड़ासन, दण्डासन, पवन मुक्ति आसान शवासन,मकरासन, कपालभाति, नाड़ीशोधन, भ्रामरी एवं ध्यान सहित अनेकों योग,आसान एवं प्राणायाम को गायत्री परिवार की योगाचार्या श्रीमती पुष्पा रानी के मार्गदर्शन एवं सहायक श्री महेश मौर्या के सहयोग से योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए योगाचार्या श्रीमती पुष्पा रानी ने कहा कि अगर लक्ष्यों एवं भावी स्वप्नों को साकार रूप देना है तो योग, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान को दिनचर्या में शामिल करना होगा। जहां ध्यान नकारात्मक सोच का शमन कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है वहीं योग एवं प्राणायाम भावी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ऊर्जा का संचार करता है।आगे कहा कि जटिल से जटिल रोगों का रामबाण इलाज योग है। योगाभ्यास कार्यक्रम को डॉ. वीरेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कॉलेज में निरंतर योगाभ्यास हेतु गायत्री परिवार को आमंत्रित किया। योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव ने किया।
योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत गायत्री परिवार के जिला सह समन्वयक श्री घनश्याम राम ने किया।
कार्यक्रम का सह संयोजन केंद्रीय देव दीपावली महासमिति ने किया ।
योगाभ्यास कार्यक्रम में कार्यक्रम में डॉ. वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. उदय प्रताप, डॉ. अभिषेक द्विवेदी, रमेश सिंह, विनोद पांडेय,, डॉ. रविशंकर मिश्र, जनार्दन पाण्डेय, कमलेश मौर्या, श्यामानंद सिंह,राजू मौर्या, प्रखर सिंह, महेश मौर्या, अरुण श्रीवास्तव, श्रीमती गीता सिंह, स्वेता मिश्रा, संगीता सिंह, नीलम श्रीवास्तव, रेनू सिंह, संध्या पटेल,सुनीता मौर्या,सीमा सिंह, आरती सिंह, कुमारी अनु साहनी, चांदनी श्रीवास्तव, शिवानी, ऐश्वर्या, शिप्रा,नैनसी गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित लगभग 175 लोगों ने योगाभ्यास किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.