स्पोर्ट्स इंडिया समर कैंप का समापन – स्पोर्ट्स इंडिया ट्रस्ट ने प्रशिक्षार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट व मेडल

फतेहपुर। स्पोर्ट्स इंडिया समर कैंप के समापन पर उपसचिव व प्रभारी यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने ब्रिलियंट स्कूल के ग्राउंड में आकर बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए अपने हाथ से सर्टिफिकेट व मेडल बांटे। उन्होने कहा कि स्पोर्ट्स इंडिया ट्रस्ट एक क्रिकेट एकेडमी लांच करके एसोसिएशन पूरा ध्यान देगी।
स्पोर्ट्स इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष आसिफ जुबैर फैजी ने कहा कि स्पोर्ट्स इंडिया क्रिकेट अकादमी व स्पोर्ट्स इंडिया फुटबॉल एकेडमी लांच हो गई है। जो भी बच्चे एडमिशन लेना चाहे वह आशियाना कॉम्प्लेक्स में संपर्क कर सकते हैं। ब्रिलियंट स्कूल के प्रबंधक वसिफ हुसैन ने अपने स्कूल की तरफ से सभी को मोमेंटो दिए। स्पोर्ट्स इंडिया के मेंबर मोहम्मद जमाल ने सभी कोच को नगद धनराशि प्रदान की। सभी बच्चों ने ग्रुपिंग में फोटो ली। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ स्कूल के ताहिर हुसैन, क्रिकेट कोच इसरार अहमद, जमाल अहमद, फिटनेस कोच मारूफ अहमद, फुटबॉल कोच आसिफ जुबैर (फैजी) व बैडमिंटन कोच फेमिना खान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसरार अहमद क्रिकेट कोच ने अपनी तरफ से एक्स्ट्रा प्राइस बच्चों को दिए। आसिफ जुबैर फैजी ने कहा कि क्रिकेट एकेडमी और फुटबॉल एकेडमी खुल गई है जो बच्चे एडमिशन लेना चाहते हैं स्पोर्ट्स इंडिया से संपर्क करें। इस मौके पर आरएस एक्सेल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र सिंह, स्टेडियम के एथलीट कोच मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.