किसानों की समस्याओं का तत्काल करायें निस्तारण – किसान दिवस में विभागीय योजनाओं की दी जानकारी

फतेहपुर। विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। उप कृषि निदेशक ने संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों की शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराया। विभागाध्यक्षों द्वारा पूर्व बैठक में आयी शिकायतों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के संबंध में जिला विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया। भविष्य में इसी प्रकार गुणवत्ता परख शिकायतों के निस्तारण किये जाने हेतु प्रेरित किया।
उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वंचित कृषकों को भूलेख अंकन एवं आधार से खाता को लिंक कराने एवं ईकेवाईसी कराये जाने हेतु अपील की। जिससे कृषकों को ससमय योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग विनोद कुमार आदि ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी। बैठक में उपस्थित किसानों ने कुलाबे, रोटावेटर पत्रावली पर अनुदान दिलाये जाने, विद्युत के जर्जर तारों को बदलवाये जाने, अन्ना जानवरों से निजात दिलाये जाने की मांग की गई। जिला विकास अधिकारी ने विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी, ईईसी एवं रा०जला, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, सहायक निदेशक, मत्स्य भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम के अलावा किसानों में हरिश्चंद्र, लोकनाथ पांडेय, अमोल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.