भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू – महिलाओं ने भागवत कथा में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

खागा/फतेहपुर। छिवलहा कस्बे में बुधवार को श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पूर्व 51 महिलाओं ने नगर के मुख्य मार्गों पर कलश यात्रा निकाली। छिवलहा कस्बा के जय मां अम्बे गेस्ट हाउस से श्रीमद् भागवत कथा का 51 कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कथा से पहले कस्बा के प्रमुख पांच मंदिरो से होकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 51 महिलाओं सिर पर कलश लेकर पद यात्रा की। जिसमें भक्ति भाव के साथ महिलाओ ने सिर पर कलश लेकर कथा स्थल तक पहुंची। जहाँ कलश में भरे जल से कथा स्थल की शुद्धि की गई। कथा वाचक राजरानी जी गोकुल धाम मथुरा बृंदावन के श्री मुख से कथा का वर्णन किया गया।
उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। कथा में मुख्य यजमान राम प्रसाद गुप्ता पत्नी रानी देवी रहीं। कलश यात्रा में पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर शुभम गुप्ता, पूर्व प्रधान विपिन गुप्ता, गणेश साहू, सूरज गुप्ता, रामशंकर, राकेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, दिलीप साहू, सूरज साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.