भारत विकास परिषद् ने योग शिविर आयोजित कर महत्ता समझायी

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा ।भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा द्वारा 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर माया मैरिज होम में खराब मौसम के बावजूद योग कार्यक्रम आयोजित किया। योग कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्देमातरम् गायन से हुआ। योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांचाल प्रान्त के महासचिव संजय मिश्रा ने योग साधकों को बताया कि योग हमारे जीवन में बहुत उपयोगी और सहयोगी है। अपने देश के ॠषि,मुनि और तपस्वियों ने योग साधना से ही बड़ी बड़ी सिद्धियां प्राप्त की है । परिषद् के अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय और योग प्रशिक्षक लालजी प्रसाद दुबे ने सभी साधकों को व्यायाम,प्राणायाम और योगासन का अभ्यास कराया। इस अवसर पर हाथ पैर के सूक्ष्म व्यायाम के पश्चात् प्राणायाम भस्त्रिका, कपालभाति,वाह्य प्राणायाम, अग्निसार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी,उद्ग्रीथ का अभ्यास हुआ। योगासन में सूर्य नमस्कार,ताड़ासन,बज्रआसन, त्रिकोण आसान, पवन मुक्तासन,मण्डूक आसान, शीर्षासन, वृक्षासन, भुजंगासन शलभासन धनुरासन आदि का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम में संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव, इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष, अत्रि दीक्षित-सचिव, श्रीमती रीना राठौड़ महिला संयोजिका, विवेक रंजन गुप्ता, संजीव कुमार राजौरिया, निखिल चौधरी, लालजी प्रसाद दुबे,शशि प्रभा तिवारी, मन्जू देवी,पारुल शुक्ला, स्नेहा श्रीवास्तव, मुलायम सिंह यादव गुड्डू, बृजेश राठौर , बुद्धि प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट,अजय मिश्रा बी. एस. एफ., आनन्द माधव सिंह, राहुल दीक्षित,शुभम् शुक्ला,अमृत दीप अरोड़ा आदि ने उपस्थित रहकर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के अन्त में शाखाध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने सभी आगत साधकों और माया मैरिज के मालिक सहित सभी व्यवस्थापकों का हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अत्रि दीक्षित-सचिव ने किया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.