यहाँ फ्लैट में रह रहे पक्षी, शख्स ने पक्षियों के लिए, माँ-बाप की याद मे बनवाया 512 फ्लैट का 6 मंजिला अनूठा अशियाना…
आपने शहरों में तमाम बड़ी-बड़ी इमारतें फ्लैट के रूप में देखी होंगी, यह इमारतें लोग कारोबार के रूप में तैयार कर आते हैं, इसके बाद उन्हें सेल आउट कर दिया जाता है, मगर अलीगढ़ में बनी 6 मंजिला इमारत को देखकर हर कोई खुश हो जाता है, जिसकी कहानी सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे.
6 मंजिला टावर में पक्षियों के रहने के लिए 512 फ्लैट
यह इमारत किसी ने अपने रहने के लिए नहीं बल्कि अपने मां-बाप की याद में पक्षियों के रहने के लिए बेहद खूबसूरत टावर बनाया गया है, इस टावर को बनाने में लगभग 7 लाख रुपये की लागत लगी है, 6 मंजिला यह टावर जंगल में बना हुआ है, जिसमें 512 फ्लैट हैं, इसमें पक्षी आसानी से रह सकते हैं.
माता-पिता की याद में कराया निर्माण
परिवार के लोगों में विचार करने के बाद आसमान में बेघर उड़ रहे पक्षियों के लिए परिवार के सभी लोगों ने एक पक्षी घर बनाए जाने का संकल्प ले लिया, इसके लिए उन्होंने राजस्थान के कुशल कारीगरों से संपर्क किया, कारीगरों के सलाह मशवरा के बाद अपनी जमीन पर माता-पिता की पुण्य स्मृति में पक्षी घर नाम वाला 512 फ्लैट वाले 6 मंजिला टॉवर का निर्माण कराया है. इस टावर पर करीब 7 लाख रुपये खर्च आया है.