सभी प्रतिभागी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को बनाये सफल:- डीएम

 

नन्यूज़ वाणी ब्यूरो

हापुड़।संचारी रोग अभियान एवं 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान की सफलता के लिये बनाये गये कार्य योजना पर समीक्षा के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अभियान में शामिल विभागो के अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर समीक्षा की गयी। बैठक में जिला अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सबसे पहले अभियान की सफलता हेतु समस्त प्रतिभागी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि ग्राम्य विकास के ग्राम स्तरीय अधिकारी को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाय कि मच्छर प्रजनन वाले क्षेत्रो/घरो को चिहिन्त करते हुये वहां पर साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई छटाई, नालियों की व्यवस्थित सफाई व मरम्मत आदि कार्य सुनिश्चित करायी जाय। अभियान में आंगबाड़ी कार्यकत्री व आशा संयुक्त रूप से गांव में भ्रमण कर संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु जन जागरूकता लाये तथा लक्षणयुक्त मरीजो की सूची बनाकर उन्हें समुचित दवा उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि एक माह तक चलने वाले अभियान के तहत संचारी रोग नियंत्रण यथा बुखार टी.वी. कोविड लक्षण, कुपोषित बच्चों, काला बाजार, फाइलेरिया आदि के सूची बनाते हुये लोगो को समुचित इलाज मुहैया कराया जाय। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप मित्तल जनपद अस्पताल, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के उपाध्याय, यूनीसेफ के प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व एम.ओ.आई.सी. उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.