जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 22 सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में किए जा रहे तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के क्रम में अंतिम दिवस दिनांक 22 जून 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बांदा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक, शिक्षा और समाज तीनों क्षेत्रों को ध्यान में रखकर कार्य करता है, इसलिए अपनी 22 सूत्री मांग पत्र में शिक्षकों सहित शिक्षामित्र ,अनुदेशक व रसोइयों की मांगों को भी रखा है। मांगे पूरी ना होने तक समय-समय पर ऐसे धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जारी रहेंगे। संघर्ष समिति संयोजक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शिक्षकों शिक्षा मित्रों व अनुदेशको में जोश भरते हुए कहा, कि मांगों व समस्याओं को निस्तारित कराने हेतु संघर्ष समिति सदैव तत्पर है, अंत तक संघर्ष करती रहेंगी। संगठन मंत्री संतोष मिश्रा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को अपने अधिकारों व समस्याओं को हल कराने हेतु, इसी तरह की एकजुटता दिखानी होगी । कोषाध्यक्ष मनोज सिंह ने 22 सूत्री मांगों जिनमें पुरानी पेंशन, राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, वीडियो कॉल/ वॉइस कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद सृजित कर पदोन्नति, पदोन्नति पर 17140 /18150 न्यूनतम वेतनमान,सामान्य अंतर्जनपदीय स्थानांतरण , पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश,सामूहिक बीमा योजना, शिक्षामित्रों के मानदेय में पर्याप्त वृद्धि, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, विद्यालयों में चौकीदार व कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति, शिक्षक एमएलसी चुनाव में मताधिकार का प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। धरने को संरक्षक सैय्यद गुलाम हमदानी,कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह,महामंत्री भरत यादव, उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, विनोद शिवहरे, अन्नपूर्णा शुक्ला, मंत्री शिखा खरे, अमर सिंह यादव, मनोज यादव, रामकुमार यादव, विशिष्ट बीटीसी अध्यक्ष दुर्गाचरण श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। मंडल अध्यक्ष डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय आंदोलन के उपरांत मांगें न पूरी होने पर मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें चित्रकूट धाम मंडल के चारों जनपदों से शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक व रसोईया प्रतिभाग करेंगी।
धरने में अरविंद कुमार गुप्ता से मिलन यादव, अशोक बुंदेला, विजय शंकर शुक्ला ,दीनदयाल सोनी अमरपाल सिंह, विक्रम सिंह, सुरेंद्र वर्मा, इनायत बाबू, महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद, अभिषेक सिंह पटेल,मोहम्मद रफी ,मोहम्मद मोबीन, गोरेलाल पाल जयराम सिंह, तेज बहादुर, चंद प्रकाश धारिया, अमित कुमार वर्मा, मोहम्मद रिजवान, राजेंद्र कुमार द्विवेदी , पुष्पेंद्र अवस्थी,जगदीश सिंह अरुण कुमार, महताब आलम ,नूर मोहम्मद, आरिफ अली, गयाचरण, बलवीर सिंह, ओम विश्वकर्मा, रत्नेश कुमार गुप्ता, विनोद तिवारी, अमर सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.