राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना – 22 सूत्रीय लंबित मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज

फतेहपुर। पुरानी पेंशन सहित अन्य 22 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर गुरूवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। पदाधिकारियों का कहना रहा कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तब तक अलग-अलग चरणों में आंदोलन जारी रहेगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपदीय इकाई ने प्रदेश संगठन के आवाह्न पर मंडल अध्यक्ष सुरेश चन्द्र की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष अदीप सिंह के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया। वक्ता के तौर पर जिलाध्यक्ष अदीप सिंह ने कहा कि संगठन की बाइस सूत्रीय मांगों में शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने के लिए शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन एक शुरुआत है। आगे प्रदेश स्तर पर भी एक वृहद धरना प्रदर्शन किया जायेगा। यदि शिक्षकों की समस्याओं पर महानिदेशक ने संज्ञान नहीं लिया तो आंदोलन उग्र होगा। धरने में दुर्गा दत्त, दीपक चौधरी, सत्येन्द्र शुक्ल, अरूण मिश्रा, गिरीश दुबे, फूल सिंह कछवाह आदि वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी और पुरानी पेंशन सहित सभी मांगों पर विचार करने की बात कही। मंडल अध्यक्ष सुरेश ने सभी साथियों का आभार जताया। संचालन जिला मंत्री अंकित अग्रहरि ने किया। इस मौके पर केशव अग्निहोत्री, दयाराम राजपूत, गौरव सिंह, प्रवीण कुमार, संगीता सचान, दुर्गेश श्रीवास्तव, विजेता मिश्रा, राहुल मिश्रा, दीपक चौधरी, वरुण गुप्ता, रंजीत सिंह, विनय प्रताप, मयंक शुक्ल, चन्द्रशेखर शुक्ल, सितारे हिन्द, पंकज पाण्डेय, नागेश पांडेय, धर्मेन्द्र तिवारी, भारती, मुकेश कुमार भारती सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.