ऋषभ पांडे ने जीता 66वा राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी।   भोपाल ग्वालियर मध्य प्रदेश 6 से 1oजून तक खेले गये 66वा राष्ट्रीय स्कूल नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग अकैडमी संदहा रिंगरोड चौराहा गाजीपुर रोड वाराणसी के होनहार खिलाड़ी ऋषभ पांडे ने जीता गोल्ड मेडल ऋषभ पांडे ने इसका श्रेय अपने कोच दिलीप कुमार सिंह एवंम शशिकांत सर एकेडमी के मुख्य संरछक को दिया ऋषभ पांडे ने बताया कि बहुत कठिन परिश्रम के बाद और अपने कोच के मेहनत के कारण मैं यह गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुआ जिस तरीके ने हमारे कोच साहब ने हमारे पीछे मेहनत की है उस तरीके से कोई भी संस्था मदद नहीं करती खाने पीने से सारा चीज के खर्च संस्था के माध्यम से किया जाता है कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं मैं अपने दिल से दिलीप सर और शशिकांत सर को धन्यवाद देता हू एकेडमी में सभी खिलाड़ियों को डेली सुबह ३०० ग्राम चना बादाम और ४ केला सुबह और सैम को प्रैक्टिस के बाद ४अण्डा डेली दिया जाता है अभी गर्मी में जूस दिया जा रहा है ।ऋषभ पांडे का घर छितौना मुस्तफाबाद वाराणसी के मूल निवासी है इनके पिता जी का नाम श्रवण कुमार पांडे माता जी श्रीमती सरिता पांडे है

Leave A Reply

Your email address will not be published.