रोजगार मेले में 168 अभ्यर्थियों का हुआ चयन – तीन सैकड़ा से अधिक अभ्यर्थियों की हुई कैरियर काउंसलिंग – खागा चेयरमैन ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

फतेहपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत स्थित अमर शहीद ठा. दरियाव सिंह सभागार कक्ष में वृहद रोजगार मेला एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तीन सैकड़ा से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिन्हें कैरियर बनाने की जहां जानकारी दी गई वहीं विभिन्न कंपनियों ने अभ्यर्थियों का मानदेय पर चयन भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खागा चेयरमैन गीता सिंह ने शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होने अभ्यर्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। तत्पश्चात अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग की गई। मेले में प्रदेश स्तर की भारती एयरटेल ने 30, बीकेएके बायो प्ला. प्राइवेट लिमिटेड ने 12, जेएमडी मैनपावर सोल्यू चंडीगढ ने 09, बीकेटी टायर्स भुज अहमदाबाद ने 50, पीपल टी आनलाइन लालगंज रायबरेली ने 07, शिव शक्ति बायोटेक ने 25 एवं रम्या हेल्थ केयर प्रयागराज ने 35 कुल 168 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया। जिसमें कम्पनियों ने 8000 से 20000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन संबंधी कार्यवाही की। कार्यक्रम का आयोजन जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में रोजगार मेला प्रभारी आशीष दीक्षित ने करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवायोजन कार्यालय की वाईपी नीतू, मो. जमीर एवं राजीव औद्योगिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान कौशल विकास मिशन के टीपी अमित पाण्डेय एवं उनकी टीम मंे प्रवीण सिंह डाटा एक्सपर्ट ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अनुज सिंह, शशी सिंह, मोहित दुबे, गुडिया देवी ने सहयोग प्रदान किया। मार्गदर्शन जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सचालन प्रभारी आशीष दीक्षित ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.