डी एल डब्ल्यू मजदूर संघ द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए चल रहा है जागरूकता पखवाड़ा
रोहित सेठ
वाराणसी। भारतीय मज़दूर संघ एवम भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वाहन पर डी एल डब्ल्यू मजदूर संघ द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए चल रहे जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 19/06/23 से 24/06/23के अंतर्गत दिनांक 19/06/23 से 21/06/23 तक कर्मचारियों से संवाद एवम छोटी छोटी गोष्ठियों के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम की खामियों के बारे में जानकारी दी गई एवम उन्हें जागरूक किया गया I दिनांक 22/06/23 को कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवम दिनांक 23/06/23 को पम्पलेट बांटकर न्यू पेंशन स्कीम वापस का विरोध किया गया I दिनांक 24/06/23 को बाईक रैली के माध्यम से व्यापक स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया गया ब रे का कर्मचारियों में न्यू पेंशन स्कीम को लेकर व्यापक जनाक्रोश है I सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ब रे का परिसर में बाइक रैली निकाली गई, बाइक रैली का नेतृत्व डी एल डब्ल्यू मजदूर संघ के महामंत्री कृष्ण मोहन तिवारी ने किया. I
बाईक रैली ब रे का सिनेमा हॉल से प्रारंभ होकर पूरे ब रे का परिसर में NPS GO BACK के नारों से गुंजायमान रही बुढ़ापे का सहारा, पेंशन हक है हमारा, नेताओं को दो दो पेंशन, मजदूरों को एक भी नहीं ,नही चलेगा ,नही चलेगा जैसे नारे पूरे ब रे का परिसर में गूंजते रहे रैली जलालीपट्टी संस्थान के पास जनसभा में परिवर्तित हो गया जिसमे श्री राधा बल्लभ त्रिपाठी राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन स्कीम से कम कुछ भी मान्य नही होगा श्री के सी पाण्डेय ने न्यू पेंशन स्कीम की खामियों के बारे में जानकारी दी I
दिनांक 26/06/23 को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन महाप्रबंधक के माध्यम से दिया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अश्विनी यादव, अखिलेश सिंह,राहुल,आलोक,मुकेश,ऋतुराज,गोविंद,रोहित,श्याम मोहन,राजेश चौधरी,जयप्रकाश,रवि,देवतानंद,प्रदीप आदि सम्मिलित रहे