बकरीद को लेकर जमकर बिके कुर्बानी के बकरे

फतेहपुर। ईदुल अजहा का पर्व 29 जून को देश सहित जिले मंे मनाया जाएगा। जिसके चलते शनिवार को चौफेरवा स्थित पशु बाजार में बडी संख्या में अकीदतमंदों ने कुर्बानी के बकरों की खरीददारी की। बाजार में 30 हजार कीमत से अधिक के बकरे भी लोग देखते रहे। बाजार में देर रात तक बकरों की खरीददारी चलती रही।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्योहार को लेकर चौफेरवा स्थित पशु बाजार में सुबह से ही व्यापारियों ने अपने माल को लाना शुरू कर दिया था। प्रातः सात बजे से ही बाजार में खरीददारो की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। कुर्बानी के लिए लोगों ने अपनी जेब की परवाह न करते हुए कीमती से कीमती तंदुरूस्त बकरों की जमकर खरीददारी की। यह खरीददारी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। बाजार में 30 हजार रूपये तक के बकरे बिकने के लिए आए। जिन्हे लोग खरीदने के लिए बोली लगाते दिखे। बाजार में बकरा व्यापारियों से जब बातचीत की गई तो बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की खरीददारी पर महंगाई हावी रही। बाजार में व्यापारियों व खरीददारों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। बकरों की बिक्री के लिए इलाहाबाद, इटावा, औरेया, अलीगढ़, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर व मिर्जापुर के व्यापारी आए। वहीं खरीददारी के लिए काठमांडू, झारखंड, बंगाल, राजस्थान, बिहार तक के लोग बाजार में बकरों की खरीददारी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.