खागा/फतेहपुर। धाता नगर पंचायत के रावण मैदान से लेकर सूर्यपाल विद्यालय तक एक एक किलोमीटर मार्ग को पीडब्लूडी विभाग ने पिछले तीन महीने पहले बाजार के अंदर आरसीसी रोड बनवाकर ऊंचा कराया था। विभागीय अधिकारियों ने उखड़ी साइड को ठीक नहीं कराया जिससे आमने सामने से आने वाली गाड़ियां आपस में टकरा जाती है। रोड ऊंची होने से गाड़ियों को नीचे उतारने में बड़ी समस्या होती है और थोड़ी सी बारिश होने पर कीचड़ हो जाता है जिससे छात्र व बाइक सवार सहित लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी प्रद्युम्न सिंह, अखिलेश सिंह, शिव बाबू केसरवानी, नफीस अहमद ने बताया कि बरसात होने के पहले घरों और रोड के पानी की निकासी की व्यवस्था किया जाना बेहद जरूरी है।
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होती तो सीसी रोड के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। विभाग द्वारा सही ढंग से मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थिति यह है कि दुकानदार सहित राहगीरों को भी दिक्कतें हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राम आशीष का कहना है कि अभी बजट नहीं है बजट आने की संभावना है बजट आने पर जल्द ही नाली व पटरी बनवायी जायेगी।