मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला में पोषण समिति की बैठक हुईं सम्पन्न

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

 

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक जिला राइफल क्लब वाराणसी में आयोजित हुई जिसमें गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति, पोषण ट्रैकर पर डाटा फीडिंग एवं विभिन्न इंडिकेटर्स की समीक्षा, 0-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की स्थिति, पोषण पुनर्वास केन्द्र पर सन्दर्भन की समीक्षा, अनुपूरक पोषाहार आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा, एस.आर.एल.एम. द्वारा संचालित टी.एच.आर.आपूर्ति की समीक्षा, आधार नामांकन किटों के संचालन एवं आधार नामांकन की समीक्षा की गयी।

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी डी के सिंह द्वारा पिछले तीन महीने में पोषण ट्रैकर पर परियोजनावार माप दक्षता के आकड़ों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को 99% के टार्गेट हासिल करने को कहा। सैम, मैम व कम वजन के बच्चों के आकडों को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें काशी विद्यापीठ, पिंडरा व बड़ागांव ब्लॉक में कम आकडों पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी गयी तथा संबंधित सीडीपीओ को अच्छे से काम करने को कहा गया। सीडीपीओ चोलापुर को भी अच्छे से काम करने का निर्देश दिया गया।

सीडीओ द्वारा सैम केंद्रों पर बच्चों को खेलने को खिलौनों की व्यवस्था करने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के लिए आयोजित हो रही परीक्षा को पास करना होगा जो सुपरवाइजर परीक्षा पास नहीं करेंगी उनको प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। परीक्षा पास कर चुकीं सुपरवाइजर को किट देने का निर्देश दिया। उन्होंने हर एनआरसी में इस महीने कम से कम 10 सैम बच्चों को सही करने का निर्देश भी दिया। अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर सैजन के पौधे लगाने का भी निर्देश।

बैठक में जर्जर हो चुके आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रस्ताव बनाकर देने तथा जिस ग्राम सभा में आंगनवाड़ी केंद्रों के पास जमीन नहीं है उनको संबंधित ग्राम सभा में जमीन की उपलब्धता हेतु एसडीएम से वार्ता का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में जून से सितम्बर तक चलने वाले संभव अभियान ‘पोषण संवर्धन की ओर एक कदम’ की भी समीक्षा की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.