उर्वरक की कालाबाजारी रोकने तथा गुणवत्ता बनाये रखने हेतु जनपद व्यापी अभियान,कृषकों को उचित मुल्य पर खाद मिले यह भी सुनिश्चित किया जायेगा

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

वाराणसी। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा उर्वरक गुणवत्ता बनाये रखने, बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध स्टाक एवं पी०ओ०एस० मशीन में प्रदर्शित स्टाक का सत्यापन करने के निमित्त जनपद-व्यापी चेकिंग अभियान के तहत् उर्वरक निरीक्षक एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जनपद के साधन सहकारी समितियों, पी०सी०एफ० विक्रय केन्द्रों, इफको सेवा केन्द्र, आई0एफ0एफ0डी0सी0, औद्यानिक समिति एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों / गोदामों पर आज दिनांक 24.06.2023 को छापे की कार्यवाही की गयी। टीम का गठन जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किया गया। टीम -1 में जिला कृषि अधिकारी श्री संगम सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी श्री सुभाष कुमार जिनको तहसील – सदर, टीम – 2 में जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री राजेश राय एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री आर०पी० सिंह जिनको तहसील – राजातालाब, टीम–3 में श्री रोहित कुमार सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप -1 एवं परियोजना अधिकारी – नेडा श्री प्रेम प्रकाश जिनको तहसील – पिण्डरा आवंटित किया गया। छापे के दौरान कुल 38 बिकी केन्द्रों की जांच किया गया तथा गुणवत्ता परीक्षण हेतु 16 उर्वरक के नमूने ग्रहित किये गये। निरीक्षण के समय दुकान बन्द पाये जाने पर मेसर्स किसान फर्टिलाइजर चोलापुर, मेसर्स पहलवान खाद भण्डार धरसौना तथा अभिलेख अपूर्ण पाये जाने पर मेसर्स जैविक खेती बीज घर मुनारी रोड दामोदरपुर एवम् मेसर्स औद्यानिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति सिंधोरा, वाराणसी का निबंधन प्रमाण पत्र निलम्बित किया गया।

अबैध रूप से व्यापार तथा उर्वरकों की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। वर्तमान समय में जनपद में समस्त उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में उर्वरक की कोई कमी नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.