संगठित व सशक्त हिंदू बनाने का लिया संकल्प – प्रखंड पदाधिकारियों को सौंपी बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा की जिम्मेदारी
फतेहपुर। शहर के जोनिहां चैराहा स्थित सुंदर सिंह इंटर कालेज में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से समस्त हिंदुओं को संगठित व सशक्त हिंदू बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके उपरांत प्रखंड वार सभी प्रखंडों की संगठन विस्तार के लिए चर्चा हुई। पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों में विशेषकर प्रखंड पालकों को प्रवास करने के लिए कहा। बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा 23 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त को जम्मू पहुंचेगी। यात्रा की जिम्मेदारी सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को दी गई जिससे यात्रा सुचारू रूप से पूर्ण हो सके। सभी प्रखंड में मासिक बैठक किए जाने पर भी चर्चा हुई। नगर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की ओर से नए दायित्व की घोषणा हुई। जिसमें विनायक संतोष कुमार गुप्ता को नगर कार्याध्यक्ष का नवीन दायित्व दिया गया। प्रशांत अवस्थी, हेमंत अवस्थी, राजेंद्र सिंह को नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद का नवीन दायित्व दिया गया। इस मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख नरेंद्र, विभाग मठ मंदिर प्रमुख सतीश, पंकज, चंद्रिका, शंकर मिश्रा, लोकेश, रुचि श्रीवास्तव, अनुराधा, रवि प्रकाश गुप्ता, संदीप सिंह चैहान, राकेश शुक्ला मौजूद रहे।