नगर कमेटी चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त – 25 से 27 जुलाई तक नामांकन व 24 अगस्त को होगा मतदान – जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय
फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) की मासिक बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर कमेटी का चुनाव जल्द कराया जाये। इसके लिए चुनाव की रूपरेखा तैयार करते हुए चुनाव अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया। चुनाव कार्यक्रम शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में सम्पन्न कराया जायेगा।
शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में जिला उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर कमेटी भंग चल रही है। कमेटी के गठन के लिए चुनाव कराया जायेगा। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होने बताया कि नगर कमेटी चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में आशुतोष रस्तोगी, सहायक चुनाव अधिकारी फरहत अली सिद्दीकी, धीरेंद्र सिंह, राम पुरवार, बद्री विशाल गुप्ता, राज कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि नामांकन 25, 26, 27 जुलाई को 12 से चार बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 29 जुलाई व 30 जुलाई को नामांकन वापसी होगी। 24 अगस्त को 09 बजे से 04 बजे तक मतदान होगा। शाम 06 बजे से मत पत्रों की गिनती की जाएगी। सभी कार्यक्रम हरिहरगंज स्थित एक होटल में आयोजित किए जायेंगे। बैठक में वरिंदर सिंह, शिवकांत, मुन्ना चैरसिया, अशोक ओमर, चरनजीत सिंह, प्रकाश सिंह, दिलीप मोदनवाल, फरहत अली सिद्दीकी, गुरमीत सिंह, मो. अकरम, विवेक श्रीवास्तव, राज कुमार मिश्रा, अरविंद गुप्ता उपस्थित रहे।