शिकवे गिले भूल सात दंपति एक साथ रहने को राजी

फतेहपुर। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र/ऐच्छिक ब्यूरो पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज अनिल कुमार के नेतृत्व में महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह के अलावा ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्या ललिता रस्तोगी, सुनीता गर्ग, मोहम्मद जावेद, सुरेश चंद्र जायसवाल द्वारा पारिवारिक पति-पत्नी विवाद से संबंधित 47 प्रकरण सुने गए। जिसमे सात प्रकरण में पीड़िता व विपक्षी पति को बिठाकर काउंसलिंग कराकर मनमुटाव के चलते टूटने के कगार पर पहुंचे सात दंपतियों के रिश्तों को बचाया गया। पीडता की समस्या सुनी गयी। उभय पक्षों को बैठा कर काउंसलिंग की गई। बिना किसी दबाव के मतभेद खत्म कर एक साथ रहने हेतु तैयार होने के उपरान्त समझौता कराया गया। दोनो पक्ष में पुनः आवेदिका व विपक्षी पति के मध्य संबंध में मिठास लाई गई। टूटते हुए घर को पुन बसाया गया। पांच प्रकरण निरस्त किए गए। 35 प्रकरण में मध्यस्था हेतु अग्रिम तिथि दी गई। इस मौके पर सहयोगार्थ आरक्षी अरविंद कुमार, महिला आरक्षी दीप्ति, ममता, संध्या गौतम मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.