अष्टगंध का 34 वां वर्धापन दिन व पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह संपन्न – पत्रकारिता में सय्यद नेहाल हसन और युसुफ खान को किया सम्मानित
मुंबई। लगातार 33 वर्षो से अष्टगंध पुस्तक का वर्धापन दिन व पुरस्कार वितरण का आयोजन अष्टगंध पुस्तक के संपादक लक्ष्मण कोकाटे व प्रकाशिका सौ. उर्मिला कोकाटे द्वारा आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह अष्टगंध पुस्तक के संपादक व प्रकाशिका द्वारा 34 वां वर्धापन दिन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया था।
शनिवार को मुंबई दादर पूर्व में स्थित सुरेंद्र गावस्कर सभागृह मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय की इमारत के दूसरे मंजिला पर अष्टगंध पुस्तक ने सन्मित्र पुरस्कार प्राप्त जनसमुदाय नेते व पुलिस मित्र संतोष परब की अध्यक्षता में अपना 34 वां वर्धापन दिन व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया था। जिसमें सरकारी व पत्रकार एवं शिक्षा, वैद्यकीय, अथवा सामाजिक संस्थाओं के अलावा सामाजिक दलों के सैकड़ों लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि महाराष्ट्र राज्य मुख्यमंत्री के उपसचिव नितिन दलवी व उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाराष्ट्र राज्य खादी ग्रामोद्योग मंडल के बिपिन जगताप के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इनके मौजूदगी में विद्याधर घाडी, प्रकाश पाटील, सतीश दाभोलकर व पत्रकारिता जगत से नेहाल हसन, यूसुफ खान, यशोदत्त भानूदास पाटेकर, प्रकाश बाडकर, दत्ता खंदारे, अनूजा मोरे व विलास देवलेकर, डा. अझहर सैयद, वृषाणी जाधवा, अरविंद जैस्वाल, चंद्रकांत कामतेकर, मिलिंद राणे, अशोक गायकर शैक्षणिक, संकेत चव्हाण क्रीड़ा, रामचंद्र देवरुखकर उद्योग, समीक्षा कायदेकर क्रीड़ा, तेजनाथ सूर्यवंशी श्रमिक कामगार, नितिन काटकर श्रमिक कामगार के अलावा समाजसेवा से सौदामिनी केलकर, संगीता धाकतोडे, विकास सिंग, अविनाश मोरे, शिवाजी खैरनार, राजेन्द्र सावंत,मयूर दलवी, महेंद्र यादव, जय होलमुखे, स्नेहा पाताड, मिलिंद कदम, निलेश वाघ, सुरेश शिंदे, राजेश राणे, हर्षवर्धन यादव अथवा सामाजिक संस्था मराठा मित्र मंडल, स्टार्ट गिविंग फौडरेशन, आपुलकीचे राज्य, नेतृत्व सामाजिक महिला बचत गट, नवप्रभात सामाजिक संस्था, दुर्गाशक्ती सामाजिक संस्था, माणुसकी सामाजिक संस्था के अलावा अन्य कई लोगों को सम्मान चिन्ह व गुलदस्ता देकर सम्मानित करने के साथ सभी का हौसला अफजाई की गई। अंत में समारोह के अध्यक्ष संतोष परब व प्रकाशिका सौ. उर्मिला कोकाटे ने सभी का धन्यवाद कहने के साथ ही कहा कि अष्टगंध पुस्तक के वर्धापन दिन में हर वर्ष सय्यद नेहाल हसन पत्रकार और युसुफ खान पत्रकार ऐसे ही लोगों को सम्मानित किया जाता है जो समाजहित में अच्छा कार्य करते हैं।