मार्गों पर पसरा रहा सन्नाटा, गर्म थपेड़ों ने किया हर किसी को बेहाल

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर भीषण उमस और आसमान से बरसती आग से गर्मी ने इंतहा कर दी, सुबह भी हवा से ठंड गायब रही। हवा में भी पसीना रूक नहीं रहा, दिन कैसे कटेगा, सड़के वीरान रहीं। एक हफ्ते से बढ़ रहे पारे से बेहाल लोगों के बीच आज मची अकुलाहट से ऐसे ही शब्द निकले। प्रचण्ड गर्मी के साथ उमस से लोग बेहाल रहे। सुबह से ही हवा के रूख में आए बदलाव के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। आलम ऐसा कि दिन के 10 बजे से आसमान से आग बरसने लगी। ऊपर से पूर्वा हवा ने उसम बढ़ा दी। दोपहर होते-होते 1 बजे तक पारा 42 डिग्री पहुंच गया जिससे लोग बुरी तरह परेशान हो गए। बाहर की कौन कहे, घरों की तपती दीवारे व छतें भी लोगों को बेहाल करें रहीं। घरों में गर्मी से बचने के उपाय के लिये लगे कूलर-पंखे भी जवाब दे गये कि रोजमर्रा के काम काज भी भारी पड़ रहे है। आवश्यक कार्यो से घरों से बाहर निकलने वाले तेज धूप से बचने के लिए सिर व मुंह को अंगौछे से बांधकर निकलना मजबूरी बना हुआ है। मौसम की तल्खी और गर्म हवाओं के थपेड़ों के चलते दोपहर में सडकों की हलचल थम सी गई। लोग जहां-तहां पाकर ठहर गये। बहुतेरे लोग शर्बत व शीतल पेय की दुकानों में पनाह लिए नजर आए। गर्मी में बर्फ की मांग बढ़ने के कारण गले को तर करने में सहायक इस साधन का दाम भी आसमान छुने लगा है। पूर्वा हवा चलने के कारण बढ़ी गर्मी व उमस के चलते जनजीवन बेहाल रहा लेकिन मौसम के जानकार स्थानीय लोगों ने मौसम में आए इस बदलाव को गर्मी से जल्द निजात मिलने का संकेत बताया है। लोगों का अनुमान है कि अभी एक माह मौसमी त्रासदी से मुक्ति मिलने वाली नहीं हैं हर कोई पसीना-पसीना होकर बेहाल दिख रहा है। पूरे दिन लोग प्रचण्ड गर्मी से बेहाल दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.