उत्तर प्रदेश में बैन हो फिल्म आदि पुरुष – करूणेश

 

 

गोरखपुर – अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति ने फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय ने सीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि 16 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए. करुणेश ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को रामायण पर आधारित बताया है लेकिन इसका कोई भी किरदार हमारे धर्म ग्रंथों की मर्यादाओं के अनुसार नहीं है. श्री पांडेय ने कहा कि अदिपुरुष सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र है आदिपुरुष फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। यह फिल्म हमारे सनातन धर्म और आराध्य प्रभु श्रीराम के चरित्र के साथ खिलवाड़ है. इस फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चरित्र को बहुत ही कमजोर दिखाया गया है. साथ ही पिक्चर में जानकी माता के वस्त्रों को लेकर भी ध्यान नहीं रखा गया है, रावण जो कि रामायण के अनुसार अधर्म पर चलने वाला था उसका महिमा मंडल प्रभु श्री राम राघव से भी अधिक किया गया है. यह फिल्म हमारे बच्चों तथा युवाओं एवं समाज पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगी. रामायण के नाम पर इस फिल्म में हमारे आराध्य का मजाक उड़ाया गया है. जो कि किसी भी हाल में बरदास्त नहीं किया जायेगा. धर्म के नाम पर इस तरह की पिक्चरें बंद होनी चाहिए।श्री पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा की संस्कृति, सभ्यता, धरोहर की रक्षा के लिये आप सभी आवाज उठायें और आदि पुरुष फिल्म का बायकॉट करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.