नाला सफाई अभियान को चेयरमैन ने दिखाई झंडी – झमाझम बारिश से पहले कार्य पूरा किए जाने के निर्देश

फतेहपुर। बारिश के मौसम में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी नाला-नाली सफाई अभियान की शुरूआत युद्ध स्तर पर सोमवार से शुरू हो गई। सफाई अभियान को पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया। उन्होने निर्देशित किया कि झमाझम बारिश से पहले कार्य को पूरा कर लिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी।
सोमवार को गढ़ीवा प्राइमरी पाठशाला से लेकर मदारीपुर कला तक नाला सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। चेयरमैन राजकुमार मौर्य सहित अन्य सभासद सफाई स्थल पर पहुंचे जहां पोकलैण्ड को हरी झंडी दिखाकर कार्य शुरू कराया। निरीक्षण करते हुए चेयरमैन श्री मौर्य ने कहा कि शहरवासियों को बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े इसके लिए युद्ध स्तर पर नाला-नाली सफाई अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शहर में जितने भी बड़े नाला व नालियां है उनको साफ करके निकली हुई सिल्ट को फिकवाने का कार्य किया जाये। इस मौके पर सभासद मो. आरिफ गुड्डा, शादाब अहमद, विवेक यादव, अखिलेश कुमार, आफताब अहमद, इस्माइल वारसी, अरुण यादव, भिक्कू मामा, पवन द्विवेदी, नरेंद्र लोधी, मोहम्मद साबिर, सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार, मोहम्मद हबीब के अलावा संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.