निर्धारित दर से कृषकों को दिया जाये उर्वरक: एडीएम – उर्वरक विक्रेताओं को ई-पास मशीन का किया वितरण

फतेहपुर। कृषकों को निर्धारित दर पर सुचारू रूप से उर्वरक उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि थोक व फुटकर विक्रेता निर्धारित दर व समय से कृषकों को उर्वरक दिया जाये। उर्वरक ई-पास मशीन के माध्यम से देने के साथ में रसीद भी दी जाये। थोक व फुटकर विक्रेता स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर एवं सभी अभिलेख अपडेट करते रहे। अपनी दुकानों पर उर्वरकों की रेट लिस्ट, स्टॉक व मोबाइल नंबर सहित दुकान पर बोर्ड लगाए। उर्वरक विक्रेता किसानों को उर्वरक के साथ अन्य सामाग्री किसानों की सहमति पर ही दें। साथ ही इसकी अलग से रसीद भी दे। उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेता उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी सही समय से दें ताकि किसानों को भटकना न पड़े। किसानों को उर्वरक खरीदने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उर्वरक दुकानों का समय समय पर निरीक्षण करते रहें और गलत पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। अपर जिलाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं वीरेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत मिश्रा, राजू सैनी को ई-पास मशीन का वितरण किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह सहित उर्वरक विक्रेता सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.