राष्ट्रीय समता पार्टी बीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार ने किया पार्टी का विस्तार

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

 

 

मिर्जापुर:  आज दिनांक 26 जून 2023 को जनपद मिर्जापुर के कान्हा लान में राष्ट्रीय समता पार्टी बी पि के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया, कि राष्ट्रीय समता पार्टी बीपी सिर्फ एक पार्टी ही नहीं एक विचारधारा है, पार्टी के विचारधारा पर जोर देकर बताया कि यह पार्टी बाकी पार्टियों से अलग है, राष्ट्रीय समता पार्टी बीपी 95 परसेंट और 5 परसेंट के आधार पर कार्य कर रही है, कहने का मतलब भारतवर्ष में सिर्फ 5% लोग ही अमीर हैं, और 95 परसेंट लोग सामान्य से लेकर गरीब हैं, तो यह पार्टी चाहे वह किसी जाति और समाज का है, अंतिम पंक्ति में बैठा हुआ व्यक्ति को जब तक मुख्यधारा में नहीं जोड़ लेंगे तब तक चैन का सांस नहीं लेंगे, साथ ही पूर्वांचल को पूर्वांचल प्रदेश का दर्जा दिलाना, महिलाओं को 50% हर क्षेत्र में आरक्षण दिलाना, फ्री की जितनी भी योजनाएं हैं, सब को बंद करके सिर्फ शिक्षा और चिकित्सा ही फ्री हो, पार्टी के विचारधारा को सुनकर तकरीबन सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता को स्वीकार किया, तथा श्री संजय श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, इसके साथ ही मिर्जापुर जिले का भी गठन हुआ, जिसमें जिला अध्यक्ष श्री सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद केडी, जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, जिला महासचिव श्री शिवम धर दुबे, विधानसभा अध्यक्ष मधवा श्री शुभम पांडे, जिला अध्यक्ष महिला मंच शिवांगी सिंह और जिला उपाध्यक्ष महिला मंच श्री किरन को नियुक्त किया गया, साथ में राष्ट्रीय समता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पविंद्र नारायण सिंह, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री पुनवासी राम प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच बहन अर्चना पुष्पकार, मंडल अध्यक्ष मिर्जापुर श्री संतोष पांडा, मंडल अध्यक्ष वाराणसी श्री अशोक कुमार प्रजापति उपस्थित थे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.