मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की वजह से गरीब मजदूर शिवकरन कोरी पुत्र शिवरतन कोरी की गर्भवती भैंस की दर्दनाक मौत हो गई।
ग्राम पंचायत हस्तम जो की खुरहंड फीडर से जुड़ा हुआ गांव है गांव के किनारे ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर रखा हुवा है उसी से लगभग 20 मीटर की दूरी पर बस्ती है उसी ट्रांसफार्मर से काटीले तारो की फेंसिंग कुछ किसानों ने की हुई है बीते 4दिन पहले भी एक कुत्ते की मौत करंट लगने से हो चुकी थी और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारीयों से की गई थीं इस ट्रांसफार्मर में नीचे करंट उतर आता है लेकिन किसी ने विषय को गंभीरता से नहीं लिया था और विद्युत विभाग के कर्मचारी उसके सुधारने के एवज में धन (पैसा ) मांग रहे थे
आज फिर से इसकी चपेट में आने से 7 माहिने की गर्भवती भैस की मौत हो गई
आज फिर से बिजली विभाग के जिम्मेदार लोगो से बताने के बावजूद भी अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नही पहुंचे हैं इससे पता चलता है कितने संवेदनशील है अपने कर्तव्यों के प्रति ग्रामीणों का कहना है की जब तक बिजली विभाग का अधिकारी यहां नही आयेगा तब तक भैस की लाश नही उठाई जाएगी,
ग्रामीण अभी भी रोड पर ही बैठे हैं।