रोहित सेठ
वाराणसी।आज कैण्ट रोडवेज स्थित काशी के प्रथम कारपोरेट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं के विस्तार में एक नया आयाम जोड़ते हुए सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रथम बाईपास सर्जरी के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर विस्तार से जानकारी दी। यह बाईपास सर्जरी CTVS Dept. के HOD डॉ. मोहित सक्सेना व उनकी टीम के द्वारा किया गया।
सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रबल घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शुचिन बजाज व रीजनल मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार के द्वारा संदेश दिया गया कि कार्डियक केयर (हृदय रोग) के क्षेत्र में सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल, पूर्वांचल की जनता के लिये वरदान साबित होगा व गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिये बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। इन सेवाओं में हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, गॅस्ट्रो एवं लीवर डिपार्टमेंट आदि विभागों की सुविधायें उपलब्ध है।
इस प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. मोहित सक्सेना व उनकी टीम के अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेन्द्र वर्मा, प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ. अशोक कुमार राय चीफ सेल्स आफिसर श्री सुमित सैनी, यूनिट हेड श्री राजीव रंजन व सीनियर मार्केटिंग मैनेजर संतोष सिंह आदि उपस्थित रहें।