फतेहपुर। ऑनलाइन ट्रेडिंग के ज़रिए व्यापार किये जाने पर रोक लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर खुदरा व्यापार को बचाने की मांग किया।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला की अगुवाई में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर ऑनलाइन ट्रेडिंग पर विरोध जताया। पीएम को भेजे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि चंद कारपोरेट घरानों की ऑनलाइन ट्रेडिंग की वजह से खुदरा व्यापारियों का व्यापार चैपट हो रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के चलते लगभग सात करोड़ व्यापारियों उनके कर्मचारियों एव इनके परिवारों का जीवन अंधकार में जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के परिवार की समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाये जाने की मांग किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, रमेश चैधरी, अब्दुल हफ़ीज़, अनुपम शुक्ला, भैरव प्रसाद, दिनेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, रवि अग्रहरी, मो. याकूब, मुन्ना अग्रहरि आदि मौजूद रहे।