खान कंपाउंड खराड़ी गांव अचार गली एमएच कंपाउंड में भरा पानी

मुम्बई। मुंब्रा ठाणे महाराष्ट्र से सटे खान कंपाउंड खराड़ी गांव शिलफाटा रोड अचार गली रोड पर भरा पानी जिसकी वजह से स्थानीय लोग को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इसी तरह पानी भरा रहा तो बीमारियां फैलने का डर है। प्रशासन को सूचित करना चाहता हूं जल्द से जल्द पानी को निकाला जाए और खान कंपाउंड खराड़ी गांव अचार गली शिल फाटा रोड वहां पर नाला और गटर बनाया जाए। ताकि बारिश का पानी आराम से निकल सके और कोई बड़ी बीमारी या दुर्घटना होने से वहां के रहवासियों को राहत मिले। इन इन जगहों पर रोड सड़क तो ऐसी है अगर किसी को अटैक जैसी बीमारी आ जाए तो वह हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते ही में दम तोड़ देगा क्योंकि इतने गड्ढे हैं एंबुलेंस वगैरह भी और रात में सवारी वगैरा भी जाने से डरते हैं वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से यहां पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ना पानी निकलने का नाला है और ना ही सड़क है और न ही बीएमसी का पानी है। अभी मानसून में दस्तक ही क्या दिया जिसकी वजह से आज इन्हीं इलाके वाले इतना परेशान है कि घर से निकलना भी मुश्किल है क्यों उनकी बिल्डिंगों के नीचे ही कितना पानी भरा हुआ है जिसके वजह से वह काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार को सूचित करना चाहता हूं कि इन इन इलाकों का दिवा प्रभाग समिति के द्वारा नीच इलाकों का सर्वे कराया जाए जीस जीस जगह पर पानी जमा हो रहा है वहां पर पानी निकालने की सुविधा मुहैया कराया जाए ताकि किसी महामारी बीमारियों का फैलने का डर न रहे।
——————————————————————————

Leave A Reply

Your email address will not be published.