मंडलायुक्त द्वारा कंपोजिट विद्यालय हरहुआ में एचडीएफसी बैंक की परिवर्तन मुहिम के तहत कराये गये कार्यों का उद्घाटन किया
रोहित सेठ
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा कंपोजिट विद्यालय हरहुआ में एचडीएफसी बैंक तथा अंबुजा सीमेंट के प्रयासों से बच्चों के विकास हेतु बनाये गये स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी तथा साइंस लैब का उद्घाटन किया गया। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम में बोलते हुए एचडीएफसी बैंक द्वारा कराये जा रहे सामाजिक कार्यों के प्रति आभार जताया तथा कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों से निजी विद्यालय तथा सरकारी विद्यालयों में मौजूद लर्निंग गैप को खत्म करने को काम किया जा रहा। मंडलायुक्त ने विद्यालय के अध्यापकों से स्मार्ट क्लास में प्रयुक्त ऐप्लिकेशन को अच्छे से सीखने को कहा ताकि बच्चों को उसके बारे में अच्छे से जानकारी दी जा सके। उन्होंने बच्चों की कैरियर काउंसलिंग कराने को कहा ताकि बच्चे अपने भविष्य के प्रति अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को सप्ताह में एक बार लाइब्रेरी जरूर ले जाएं ताकि बच्चों में पढ़ने की आदत का विकास हो। उन्होंने एचडीएफसी बैंक द्वारा विश्वनाथ परिसर में कराये गए कार्यों की भी सराहना की। मंडलायुक्त ने विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर लगातार चलाये जा रहे अभियान के लिये सीडीओ हिमांशु नागपाल के प्रयासों की भी सराहना की।
इस प्रकार के परिवर्तन से निजी व सरकारी विद्यालयों में मौजूद लर्निंग गैप को खत्म किया जा सकता: मंडलायुक्त
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा कहा गया कि यह जिम्मेदारी अब अध्यापकों की है कि किस प्रकार वो इस सुविधा का उचित लाभ बच्चों को दे सकते हैं। उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर चलाये जा रहे अभियान में लगातार सहयोग देने के लिये एचडीएफसी बैंक के प्रति आभार भी जताया। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत की बात की।
एचडीएफसी बैंक द्वारा वाराणसी के 30 कंपोजिट विद्यालयों में मिशन परिवर्तन के तहत 10 प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जा रहा जिसमें स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, विज्ञान लैब शामिल है
कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के मंडल प्रमुख मनीष टण्डन द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा बनारस के 35 गांवों को गोद लेते हुए उनके नवीनीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं जिसमें स्वच्छता, शौचालय, पीने का पानी, विकलांग को नौकरी, वर्मीकंपोस्ट से जैविक खेती तथा आगे भी 30 स्कूल्स में इस प्रकार के परिवर्तन बैंक कराएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंडलायुक्त तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा ऐरोबिक के माध्यम से योग की प्रस्तुति की गयी। विद्यालय की बालिका आयुषी पाल द्वारा शिवतांडव स्तोत्र प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र रोहित कुमार द्वारा जेसीबी मशीन के मॉडल को प्रस्तुत किया गया जिसका मंडलायुक्त समेत सभी ने प्रसंशा की।