फतेहपुर। जिले में विभिन्न स्थानों से खोये 101 मोबाइलों को सर्विलांस टीम ने बरामद कर लिया। जिन्हें पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में असली स्वामियांे को सौंपने का काम किया। अपने खोये मोबाइल हाथ में पाकर सभी ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की। एसपी ने बरामदगी करने वाली सर्विलांस टीम को पंद्रह हजार का ईनाम दिया।
पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कई स्थानों से खोये मोबाइलों को बरामद करने के लिए जिले की सर्विलांस टीम लगी हुई थी। टीम को कामयाबी मिली और 19 लाख 18 हजार 98 रूपये के 101 मोबाइल बरामद कर लिये। आज सभी स्वामियों को कार्यालय बुलाकर मोबाइलों को उनके सुपुर्द किया गया। मोबाइल हाथ में पाकर स्वामियों ने पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम की इस कामयाबी पर पंद्रह हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया। मोबाइल सेट बरामद करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक विनोद अपनी टीम के साथ शामिल रहे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, नगर क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, थरियांव क्षेत्राधिकारी प्रतिज्ञा यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।