फतेहपुर। यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह कोई किसी फिल्म का दृश्य नहीं है बल्कि रोड को गड्ढामुक्त करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार के जनपद फतेहपुर के चैडगरा ओवरब्रिज की सर्विस रोड की है। ओवरब्रिज की सर्विस रोड किसी तालाब से कम नहीं है। फिल्मी दृश्य की तरह अनजान राहगीर सड़क के पानी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं।
नई-नवेली दुल्हन के साथ बाइक सवार युवक की हालत देखो, जब वह अपनी दुल्हन को बाइक से विदा कराकर घर ले जा रहा था तभी बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे दंपत्ति की बाइक गहरे गड्ढे में चली गई और तैरने लगी जैसे यह रोड नहीं बल्कि तालाब में डुबकी लगा रहे हो। ऐसे में सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश सरकार और उनके मंत्री जनपद में आकर बड़े-बड़े विकास के दावे तो कर जाते हैं लेकिन सच्चाई जमीनी स्तर पर दूर-दूर तक नजर नहीं आती। हाईवे की सर्विस रोड पर नई नवेली दुल्हन के साथ दूल्हे के पानी में डुबकी लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही कई विपक्षी दल के नेता इसे इंटरनेट के माध्यम से सरकार के विकास पर सवाल भी उठा रहे हैं।