न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल
मिर्ज़ापुर। चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के एतिहासिक पर्यटक स्थल बाबा सिद्घनाथ की दरी पर सैलानियों द्वारा हुआ गुलजार। बताते चलें कि पहाड़ों के बीच घिरा हुआ पर्यटक स्थल सिद्घनाथ की दरी का पानी के मनोरम दृश्य को देखने के लिए दूर दूर से सैलानी पहुंच कर पानी का लुप्त उठाने में कोई को कोताहत नहीं करते हैं।आज बरसात के पानी से दरी में पानी गिरने लगा जिसमे पहले दिन ही हज़ारों सैलानियों ने जमकर पानी का लुप्त उठाया।
लेकिन मंदिर तक जाने के लिए कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है। न ही स्नान घर ,कूड़ा दान की भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया जिससे आने वाले महिला सैलानियों को स्नान कर वस्त्र बदलने के लिए जंगल झाड़ियां में कपड़े बदलने का काम करती हैं।लेकिन इस बात का जिम्मेदार अधिकारियों को जरा सा फर्क नहीं है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर पर्यटक स्थल सिद्धनाथ की दरी पर समुचित व्यवस्था करवाने की मांग की है