ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 156 ग्राम नशीला पाउडर (अनुमानित कीमत 1,5000/- रूपये) किया गया बरामद । इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । जनपद झतावा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 व्यक्ति को दिनांक 30.06.2023 को सुन्दरपुर बिजली घर के पास से समय 16:05 बजे गिरफ्तार किया गया, तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एल्प्राजोलम नशीला पाउडर कुल मात्रा 156 ग्राम बरामद किया गया ।
उक्त बरामदगी के आधार पर थाना फ्रेंडस कॉलोनी पर मु0अ0सं0 178/2023 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछते हुये उक्त नशीला पाउडर की बिक्री के प्रपत्र माँगे गये तो दिखाने में असमर्थ रहा और बताया कि एल्प्राजोलम नशीला पाउडर को लोगों को बेचकर लाभ कमाता है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1.पप्पू हथकटा उर्फ मो0 अनवार पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी आजाद नगर टीला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा उम्र 50 वर्ष । बरामदगी में 1.एल्प्राजोलम नशीला पाउडर कुल मात्रा 156 ग्राम (अनुमानित कीमत 1,5000 रुपये /- ) 1.मु0अ0सं0 178/23 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना फ्रेण्ड्स कालोनी, इटावा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेड्स कॉलोनी , उ0नि0 प्रेमचन्द्र सिंह, का0 सौरभ कुमार