महर्षि भृगु वेद विद्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर – डा. अनुराग ने परीक्षण कर बांटी होम्योपैथिक औषधियां

फतेहपुर। डॉक्टर्स डे पर रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने ओम घाट में संचालित महर्षि भृगु वेद विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों व संतों के लिए निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों व संतों ने हिस्सा लिया। डा. अनुराग ने बारी-बारी से सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें अधिकांश बच्चे सर्दी, खांसी, फोड़े, फुंसियों व पाचन संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे। सभी बच्चों व सन्तों को होम्योपैथिक औषधियां प्रदान की गई। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी बच्चों व संतों को बिस्कुट भी प्रदान किया। डा. अनुराग का कहना रहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत हो गई है। क्योंकि संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति स्वयं भी जागरूक हों और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य अभिनव श्रीवास्तव व आचार्य श्रीराम उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.