परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह की पहली तारीख को भुगतान न होना उचित नहीं है- सनतकुमार सिंह
रोहित सेठ
वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि सनतकुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह की पहली तारीख को भुगतान न होना उचित नहीं है। वेतन देर से भुगतान होने पर शिक्षकों को आवश्यक_आवश्यकताओं के अलावां लोन के किश्त भरने में अनावश्यक रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सनतकुमार सिंह ने बताया कि पूरे वर्ष में कुछ माह में ही पहली तारीख को वेतन भुगतान हो पाता है,जबकि वेतन भुगतान हेतु तैयारियां एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाती है। *पहली तारीख को वेतन न मिलने से शिक्षकों ने रोष प्रकट किया है सनतकुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों द्वारा हर कार्य समय से सम्पादित कराये जाते है लेकिन शिक्षकों के वेतन या अन्य भुगतान समय से नहीं किए जाते। जिस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है
#सनतकुमार_सिंह