एसएसवी इंटर कॉलेज में हवन करा कर शिक्षण कार्य का किया शुभारंभ

 

न्यूज वाणी ब्यूरो

हापुड़। ज़िला हापुड़ में श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों विद्यालय स्टाफ तथा अभिभावकों के द्वारा हवन कराकर शिक्षण कार्य का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में हवन का कार्य आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के द्वारा संपन्न किया। एसएसवी इंटर कॉलेज में नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। विद्यालय के प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में अशोक कुमार गुप्ता (प्रधान), प्रभात अग्रवाल (उपप्रधान), प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल और पूर्व प्रबंधक विजेंद्र कुमार गर्ग, सदस्य अमित प्रकाश अग्रवाल, अमित मुन्ना पत्रकार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा ,भारत भूषण गोयल, विजय गोयल, मंगल सेन आदि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भारत भूषण गोयल ने कक्षा 10 की टॉपर छात्राएं तृप्ति पुत्री संजय एवं यशिका पुत्री राजू सिंह तथा इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा मोनिका चांदीवाल पुत्री अरुण चांदीवाल को विद्यालय में प्रथम आने पर छात्राओं को ग्यारह सौ – ग्यारह सौ पारितोषिक के रूप में प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र गौरव कुमार पुत्र राजू सिंह भी उपस्थित थे। जिनका वर्ष 2023 में आईआईटी जेईई मेन्स में एचबीटीयू कानपुर में सिलेक्शन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं छात्रों को सफल होने पर बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश्वर सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, कृष्णपाल, डॉक्टर कपिल बिसला,डॉक्टर संदीप सिंघल, अदनान अहमद खान, पुरुषोत्तम शर्मा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.